![]() |
|
आम का अचार : ![]() सामग्री : 3 कप कच्चा आम-एक इंच टुकड़े में कटा हुआ, 1 टी स्पून पिसी हल्दी, 1/4 कप कुटी सौंफ, 1 टेबल स्पून मेथी, 2 टेबल स्पून राई, 1/2 टी स्पून कलौंजी, 1/4 टी स्पून हींग, 2 टेबल स्पून पिसी मिर्च, 1/2 कप सरसों का तेल, 4 टेबल स्पून नमक। कितने लोगों के लिए : 7 बनाने की विधि : आम, हल्दी और 2 टेबल स्पून नमक को अच्छी तरह मिलाएं। फिर आम को छलनी में रख महीन कपड़े से ढककर धूप में चार से छह घंटे रखा रहने दे। इसके बाद शेष सामग्री एक बर्तन में अच्छी तरह मिलाएं। उसमें आम डालकर फिर अच्छी तरह से मिलाएं। हवाबंद जार में डालकर चार से पांच दिन धूप में रखेँ। इसे एक वर्ष तक रखकर खाया जा सकता है। |
:: Powered By:: Pramod KhedarJalimpura, Jhunjhunu (Raj.) Call Me !© Copyright: 2008-2025 All Rights Reserved With Pkhedar.UiWap.Com |